आज रहेगा टोटल लॉकडाउन.. बाहर निकलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही... किराना, फल-सब्जी समेत सबकुछ रहेगा बंद.. इन दो चीजों बस में मिलेगी छूट...

आज रहेगा टोटल लॉकडाउन.. बाहर निकलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही... किराना, फल-सब्जी समेत सबकुछ रहेगा बंद.. इन दो चीजों बस में मिलेगी छूट...

रोजना छत्तीसगढ़ प्रदेश में 13000 से अधिक मरीज मिल रहे है तो दूसरी तरफ 200 से अधिक लोग कोरोना से दम तोड़ रहे है। प्रदेश में लॉकडाउन4 में कुछ छूट जरूर मिली है लेकिन रविवार को सम्पूर्ण बंद रहने का आदेश प्रशासन ने जारी किया है । 

प्रशासनिक आदेश में रविवार को सिर्फ पेट्रोल और मेडिकल सुविधाओं ही छूट दी गई। किराना, फल - सब्जी को पूरी तरह प्रतिबंधित किया है। बेवजह घूमने बालो पर भी प्रशासन आज सख्त रहेगी ।