बालोद जिला कोरोना से तेजी से जीत रहा जंग... 12167 लोगो ने दिया कोरोना को मात... निश्चित रहिये हार रहा है कोरोना... तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट....

बालोद जिला कोरोना से तेजी से जीत रहा जंग... 12167 लोगो ने दिया कोरोना को मात...  निश्चित रहिये हार रहा है कोरोना... तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट....

बालोद जिला में भले ही तेजी से कोरोना (Corona) का संक्रमण बढ़ रहा हो, लेकिन अच्छी खबर यह है कि रिकवरी रेट में दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है. पिछले 5 दिन में संक्रमित मरीज लोग का रिकवरी अच्छा हुआ है । स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले मेडिकल बुलेटिन में जिले में कोरोना की शुरुआत से 15211 मरीज मे से 12167 कोरोना संक्रमित व्यक्ति कोरोना से जंग जीत कर घर वापस लौटे है। 

राहत की खबर - हालांकि आंकड़ा सैम्पल की किये गए अब तब तक कि तुलना में करीब 60% ही मिले है. इस विकट परिस्थितियों और हालात में रिकवरी रेट में लगातार तेजी से सुधार हो रहा है. जोकि बालोद जिले की जनता के लिए राहत भरा साबित हो रहा है. रिकवरी रेट बेड की संख्या और कोविड केयर सेंटर खोले जाने से तेजी से बढ़ा है । 

संक्रमित की तुलना में आधे मरीज स्वस्थ - बालोद जिला में जितने संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है, उसके 80% मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. 19 अप्रैल को जिले में 540 नए मामले सामने आए. अब तक तो 186 लोगों की मौत हुई ।

जिले में अभी 2858 एक्टिव मरीज स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता की बात यह भी है कि हर रोज संक्रमित की संख्या औसतन 500 से रोजना बढ़ते जा है. हालांकि अब रिकवरी रेट भी ठीक-ठाक सामने आ रहा है. जिले में 2,37,358 सैंपल की जांच में कुल 15211 नए कोरोना मरीज मिले. जांच कराने वाला हर दसवें व्‍यक्ति संक्रमित मिल रहा है । 

जिले में अब तक 1866 मरीज होम आइसोलेशन से स्वास्थय लाभ ले रहे। जिनकी रिकवरी भी बहुत तेजी से हुआ है। जिला प्रशासन ने लक्षण के आधार पर स्वास्थ्य केंद्रों में सहायता और सुझाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मॉनिटरिंग लगातार कर रही ।