बालोद ब्रेकिंग - मई-जून का राशन मिलेगा निःशुल्क.. टोकन सिस्टम से मिलेगा राशन... दुकानदार ने पैसा लिया तो यहां करे शिकायत... आदेश जारी...

बालोद ब्रेकिंग - मई-जून का राशन मिलेगा निःशुल्क.. टोकन सिस्टम से मिलेगा राशन... दुकानदार ने पैसा लिया तो यहां करे शिकायत... आदेश जारी...

 लॉकडाउन के मद्देनजर शासकीय राशन दुकानों में मई और जून याने की 2 माह का निःशुल्क चावल दिया जाएगा। जिसके लिए खाद्य विभाग ने जिले के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया हैं। 

 सार्वजनिक वितरण प्रणाली में एपीएल कार्ड को छोड़कर शेष श्रेणी के राशनकार्ड धारको अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी को माह मई तथा जून 2021 के लिए निःशुल्क चावल का एकमुश्त वितरण किया जावे।

आदेश जारी होने के बाद जिला खाद्य अधिकारी एचएल बंजारे ने कार्ड धारक पात्र हितग्राहियों से कहा हैं कि अगर कोई भी राशन दुकानदार के द्वारा निःशुल्क चावल के पैसे लिए जाते है या मांगे जाते है, तो तुरंत सम्बंधित खाद्य अधिकारी के पास या नजदीकी थाने में इसकी शिकायत करे। श्री बंजारे ने आगे कहा कि कोरोना एवं लॉकडाउन को देखते हुए शासन का यह निर्णय राहत देने वाला हैं।