अर्जुंदा टिकरी बड़ी खबर-कल लेकर आई नई कार.. 168 साल पुरानी पीपल की झाड़ गिरा कार ऊपर गिर किया स्वागत... पढ़े 168 साल पुरानी पेड़ की खासियत...
अर्जुन्दा

वामन साहू
गुंडरदेही विधानसभा के अर्जुंदा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अर्जुनी टिकरी में तकरीबन 168 साल पुरानी पीपल के वृक्ष गिरने से आवागमन हुआ ध्वस्त हुआ। यह पेड़ सब गांव की एक विरासत के तौर पर था कई पीढ़ियां के साथ आज k युवाओं का अधिकांश समय us स्थान पर गुजरता हैं। इस पेड़ के नीचे अपनी खुशनुमा समय व्यतीत किए हैं। साथ ही बिजली की लाइन भी हुई बंद कोई भी मकान को नहीं हुआ नुकसान पड़ोस घर में कविता यादव के द्वारा एक कल ही लाए हुए नई कार चपेट में हादसा इतना बुरा था की कार का सामने बुरी तरह डैमेज हो गया ।
हमारी टीम जब घटना स्थल पर पहुंचा तो पीपल का वृक्ष तकरीबन 168 साल पुरानी है और यह सुबह 4:00 बज के 5 मिनट में गिरा है यह 6 हिस्सों में टूट कर गिरा हुआ है।