युवाओं के हित मे 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अर्जूंदा मंडल युवा मोर्चा का हस्ताक्षर अभियान...

युवाओं के हित मे 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अर्जूंदा मंडल युवा मोर्चा का हस्ताक्षर अभियान पूरे प्रदेश में प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू के आव्हान पर युवाओं के हित मे युवा मोर्चा द्वारा अर्जुंदा मंडल में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया l
जिसमे नगर और आसपास प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में दक्षिण पर्वूी मानसून से वर्षा करा देने वाले विशेषज्ञ का नाम सार्वजनिक करने कठोर कार्य वाही करने, आयाेग पर लगाए गए आरोपों की न्यायिक जाच कराने, रिपाेर्ट के समय सीमा निर्धारित करने, आयाेग में 2014 के बाद चली आ रही परिपाटी काे फिर से लागू करने, प्रत्येक संविधान दिवस के दिन आयाेग का विज्ञापन जारी हाे, पिछले वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने, संविधान दिवस के नही अगले वर्ष के आयाेग का पूरा कलेण्डर जारी करने, उत्तर पुस्तिकाओं की कार्बन कापी प्रदान करने, सभी परीक्षा केन्द्राें की वीडियोग्राफी, न्यूनतम 28 परीक्षा केन्द्र की तत्काल घाेषणा करने, परीक्षा मे माइनस मार्किंग, एसआई परीक्षा, एसीएफ रेंजर भर्ती परीक्षा विज्ञापनों काे तत्काल पूरा करे, कांग्रेस सरकार घाेषणा पत्र, शासकीय नौकरी में समय सीमा के भीतर सभी नियुक्तियां पूरी करने की मांग की गई।
अभियान में प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश बालोद भाजयुमो के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान में भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष रोशन यादव जी, प्रशांत भारद्वाज जी, काशी सोनकर जी, पंकज चौधरी जी, विश्वजीत तिवारी जी, अभिजीत शर्मा, अभिषेक सोनी एवं मंडल के साथी भाई उपस्थित रहे।