कुरदी-चौरेल अघोषित बिजली कटौती पर लगाम लगाए बिजली विभाग. नही तो धेराव - पंकज चौधरी

कुरदी-चौरेल अघोषित बिजली कटौती पर लगाम लगाए बिजली विभाग. नही तो धेराव - पंकज चौधरी

अर्जुन्दा। अघोषित बिजली कटौती से आम ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कुरदी सब स्टेशन से जुड़े चौरेल, मोहलई, बासीन, डुंडेरा, कोगंनी गांव में आये दिन घंटो बिजली गुल रहती है। भाजयुमो नेता पंकज चौधरी ने कहा बिजली की अघोषित कटौती से क्षेत्र में कई काम काज ठप हो जाते है. ऐसी स्तिथि अगर बनी रही तो विभाग का धेराव करने बाध्य होना पढ़ेगा। पंकज चौधरी ने कहा विभाग बिना मोबाइल में संदेश भेजे ग्रामीणों को बिना सूचना के ही लगातार कई दिनों बिजली सप्लाई में कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं परेशान है। ग्रामीण चूड़ामणि साहू और शिखर साहू ने बताया दिन में दो से चार घंटे की अघोषित सुबह से कटौती कर देते हैं। कई दुकानदारों वालों को व बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कत महसूस होती रहती है। कहना है कि बिजली विभाग रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई नहीं कर रहा है।