भव्य आयोजन - गुंडरदेही नगर के इतिहास में मितान लोक महोत्सव का आगाज़.. जाने शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारो को..

भव्य आयोजन - गुंडरदेही नगर के इतिहास में मितान लोक महोत्सव का आगाज़.. जाने शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारो को..

संपादक - वामन साहू

मितान लोक महोत्सव 2021 दिनांक 20 मार्च 2021 शनिवार शाम 6:00 बजे बुधवारी बाजार चेंज गुंडरदेही के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मोहन मंडावी जी सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष माननीय दिलेश्वर साहू जी विशेष अतिथि के रुप में पूर्व विधायक राजेंद्र राय जी श्रीमती सोना देवी दशहरा जी प्रमोद जैन जी सुचित्रा हेमंत साहू जी रानू हेमंत सोनकर जी सॉरी जी वासनिक जी राजू चंद्राकर जी सुशीला साहू जी बंकेला जी एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे अतः समस्त आयोजक बंधुओं ने निवेदन किया है क्षेत्र की जनता आसपास के कार्यकर्ता लोग महोत्सव में उपस्थित होने होकर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निवेदन किया है दीपक चंद्राकर लोकरंग अर्जुंदा राजेश समारोह अध्यक्ष मितान राजनांदगांव अध्यक्ष दुष्यंत हरमुख कार्यकारी अध्यक्ष राकेश साहू युगल किशोर साहू साहू जितेंद्र साहू पप्पू चंद्राकर साहू महेंद्र जयसवाल घेवर यादव केशव साहू एवं अन्य छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है