हाथियों का दल बालोद जिला कलेक्ट्रेट के नजदीक.. क्षेत्र में दहशत का वातावरण... वन विभाग ने जारी किया अलर्ट...हाथियों से बचने इन बातों विशेष ध्यान...
बालोद

वामन साहू
बालोद। हाथीयो बालोद कलेक्ट्रेट मुख्यालय से नजदीक तालगांव मुख्य मार्ग पर नजर आए है। जानकारी मिलने सुरक्षा के लिए वन विभाग ने तालगांव, आदमाबाद विश्राम गृह, संयुक्त जिला कार्यालय, रक्षित आरक्षी केंद्र , झलमला, सिवनी, देऊरतराई, सेमरकोना, अंधियाटोला, देवारभाट, गस्तीटोला अलर्ट जारी किया है।
हाथी की बड़ी संख्या में होने के कारण वन विभाग सहित क्षेत्र के लोगों में खलबली मचने के साथ दहशत का माहौल है ।
★ अगर हाथी का झुंड दिखाई आपको दिखाई दे तो यह उपाय करें -
???????? जंगली हाथियों को देखते ही इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें।
???????? हाथियों के आसपास न जाए और न ही किसी को जाने दें तथा हाथियों से विशेष दूरी बनाए रखें।
???????? हाथियों के प्रवास के मार्ग को न रोके और न ही मार्ग पर भीड़ जमा होने दें।
???????? गांव में घर के चारों ओर एवं खंभों में तेज रोशनी वाले बल्ब लगाएं। गांव के आसपास हाथी हो तो अपने अपने घर के अंदर आग जलाकर रखें ।
???????? हाथियों द्वारा सड़क पार करते समय वाहनों को रोककर दूरी बनाए रखें।
???????? साथियों को गुलेल व अन्य साधनों से न मारे अन्यथा हाथी बदला लेने पर उतारू हो जाते हैं।
???????? जब हाथी गांव के आस-पास हो तो बुजुर्गों महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं तथा रात में अकेला न छोड़े।
???????? अनावश्यक पटाखों का प्रयोग न करें। मात्र बस्ती के आसपास एवं संकट काल में ही इनका उपयोग करें।
???????? गांव के आसपास हाथियां हो तो मकान अस्थाई शिविर, स्कूल, पंचायत भवन में ही जाकर सोएं। इसकी सूचना पूर्व ग्राम पंचायत को दे।
???????? हाथी के अचानक पास आ जाने पर बचने के लिए कोई भी कपड़ा, साल, कंबल, धोती, लूंगी, साड़ी, उसकी तरफ फेंक दें ।