आयुष्मान कार्ड - 30 मार्च आखिरी तारीख... नजदीकी चॉइस सेंटर में परिवार को साथ लेकर जाएं... किस आधार पर बनेगा कार्ड समझिए....

आयुष्मान कार्ड - 30 मार्च आखिरी तारीख...  नजदीकी चॉइस सेंटर में परिवार को साथ लेकर जाएं...  किस आधार पर बनेगा कार्ड समझिए....

नेशनल हेल्थ अथारिटी तथा कामन सर्विस सेंटर के बीच छतीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड निशशुल्क बनाया जाया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्घ किए गए अस्पतालों में इलाज के लिए बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड को अब बिना किसी शुल्क के जेनेरेट किया जाएगा।

इस नई व्यवस्था के तहत आयुष्मान भारत के लाभाथिर्यों को पहले पेपर आधारित कार्ड दिया जाएगा l

●  कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2021 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

●  कार्ड लोक सेवा केंद्र, सीएससी चॉइस सेंटर में जाकर बनवा सकते हैं ।

●  बीपीएल राशन कार्ड धारियों का प्रति परिवार 5 लाख तक का बीमा कवर है।

●  एपीएल राशन कार्ड धारियों का प्रति परिवार 50 हजार तक का बीमा कवर है।

●  आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज -

1. राशन कार्ड परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड ।

2. चॉइस सेंटर में परिवार के सभी सदस्यों को जाना पड़ेगा और अंगूठा लगाना पड़ेगा ।

3. जिसका अंगूठा मैच नहीं कर रहा वह अपना आधार कार्ड सुधार के लिए चॉइस सेंटर सेे करा सकते हैं ।