बालोद जिलावासियों के लिए बड़ी राहत... दिल्लीवार कुर्मी समाज ने कोविड सेंटर बनाने दिया भवन... 15 अप्रेल से भर्ती होंगे मरीज...

बालोद जिला में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर है। दिल्लीवार कुर्मी समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बालोद शहर और जिले भर के गांव क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों के इलाज के लिए अपने सामाजिक भवन को कोविड सेंटर बनाने के लिए बालोद कलेक्टर जन्मजेय महोंबे प्रस्ताव भेजा था।
समाज के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख ने बताया कि जिला प्रशासन ने पाकुरभाट सहित जिला अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है लेकिन अस्पताल में बिस्तरों की कम संख्या को देखते हुए समाज ने अपने भवन को देने का प्रस्ताव बनाया है। जहां 50 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था हो सकती है । इस संदर्भ में प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस संदर्भ में कलेक्टर ने स्वीकृति प्रदान की। भवन की साफ सफाई करवाकर 15अप्रेल से सेंटर में मरीजो की भर्ती की जाएगी ।