बलिदान दिवस - अर्जुन्दा कारगिल चौक पर शहीद भगत- राजगुरु-सुखदेव को श्रद्धांजलि.. सभा मे नगर के गणमान्य और युवा शामिल रहे...

बलिदान दिवस - अर्जुन्दा कारगिल चौक पर शहीद भगत- राजगुरु-सुखदेव को श्रद्धांजलि..  सभा मे नगर के गणमान्य और युवा शामिल रहे...

द शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर नगर अर्जुन्दा कारगिल चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई। सभा मे उनके बलिदान को याद किया गया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन ने कहा देश की स्वतंत्रता के संघर्ष के संबंध में युवा पीढ़ी को जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे शहीदों को से वर्तमान युवा पीढ़ी को देश के प्रति समर्पण के लिए प्रेरणा लेना चाहिए ।

थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने कहा कि अंग्रेजो से देश को आजाद कराने में स्वतंत्रा सेनियों ने 1857 से लेकर 1947 तक संघर्ष किया। इस संघर्ष के दौरान हजारों की संख्या में देशवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु ने अंग्रेजी हकूमत के साथ सीधी टक्कर ली, जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार करके फांसी दे दी गई।

उपस्थित सभी साथियों ने संकल्पित होकर देश को भारी बलिदानों के साथ आजादी मिली है। आजादी के महत्व को समझते हुए विकास के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान स्वयं सेवियों ने घर-घर जाकर समाज में व्याप्त नशे की बुराई को समाप्त करने की अपील भी की l

कार्यक्रम मे जीतू विश्वास गुप्ता, उपसरपंच अशोक मंडले, भुवन सिन्हा, भगवानी डडसेना, राजू देवांगन, डुलेश देवांगन, राकेश सोनी, पवन देवांगन, पंकज चौधरी, डुलेश डरसेना, डिगेंद्र साहू, हर्ष गुप्ता, खेमराज साहू, मोहन साहू, गिरीश देवांगन, मोहन साहू, जनक साहू, अशोक मानिकपुरी, नागेंद्र कामड़े , उपस्थित रहे।