14 वर्षीय बच्चे की डेम में मौत.. गोताखोरों ने बाहर निकाला शव... पुलिस ने किया मर्ग कायम...

गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर ग्राम गुरेदा तिलखैरी में दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच 14 साल का बच्चा स्टॉप डेम मैं नहाने गया था पानी के तेज बहाव में अचानक डूब गया है जिसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को को मिला कभी तभी ग्रामीणों सूचना थाना अर्जुंदा में किया गया विभाग के द्वारा ढूंढने गोताखोर बुलाया गयाl
घटना की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोकप्रिय संसदीय सचिव तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल में प्रत्येक प्रत्यक्षकार्यों के अनुसार मृतक उमाशंकर निषाद 14 वर्ष एवं उनके छोटे भाई देव कुमार निषाद 12 वर्ष एक साथ स्टॉप डेम पर नहाने गया था बताया जाता है कि सबसे पहले उमाशंकर ने वहां पर छलांग लगाया वही उनके छोटे भाई देव कुमार निषाद 12 वर्ष ने पानी पर नीचे गया और फिर ऊपरी हिस्से में आने के बाद बड़ा भाई कहीं नहीं दिखा देखते ही देखते बड़े भाई नदी में डूब जाने की घटना आग की तरह फैल गए और छोटा भाई कुछ कहने को तैयार नहीं था तत्काल इस घटना की जानकारी संसदीय सचिव को होने के बाद घटनास्थल पहुंचे l
घटना अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम तिलखैरी का है उमाशंकर निषाद का यह नानी नाना का गांव है कई सालों से वह दोनों भाई नानी नाना के घर रह कर पढ़ाई लिखाई कर रहे थे कभी एनीकट पर नहाने नहीं आता था अचानक ऐसा क्या हुआ जो आज दोनों भाई एक साथ एनीकट पहुंचे जहां पर एक भाई नदी में बह गया है फिलहाल अभी तक नाबालिक बालक को गोताखोर नदी पर ढूंढने निकला समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन नदी पर मौजूद है।