जनपद सदस्य अनिल सोनी और युवा नेता पंकज चौधरी की सक्रियता... रात्रि में घण्टो बंद बिजली सुधारने लाइनमैन का सहारा देने जगते रहे जनप्रतिनिधि....

पिछले महीने से बिजली बंद की समस्या लगातार बना हुआ है। शाम 7बजे से अर्जुन्दा नगर के आसपास गांवों में बिजली बड़ी समस्या बना हुआ। है बरसात के कारण कई गांवों में ट्रांसफार्मर की डीओ तो कई जगह के तार टूटे है।
आमजन की बिजली से सम्बंधित समस्याओं लेकर घंटो गुंडरदेही जनपद पंचायत के सक्रिय सदस्य अनिल सोनी और युवा नेता ने पंकज चौधरी लाइन सुधारने बिजली विभाग के अमलो के साथ लगातार डटे हुए है।
बिजली विभाग के कर्मचारीयो के साथ पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर सहित ग्रामवासी मटिया, ओडारसकरी, देवगहन, चीचा, गोरकापार, तिलखैरी गांवों की मैन लाइन को सुधारने अर्जुन्दा से सम्बंधित मटिया लाइन को बनाने में लगे रहे ।