बालोद जिला आज शाम6 बजे हो 10दिनों के लिए हो जाएगा पूरी तरह लॉक... 6बजे के पहले आप घरेलू समान खरीद ले - जानें क्या सेवा चालू रहेगा क्या बंद...

बालोद जिला आज शाम6 बजे हो 10दिनों के लिए हो जाएगा पूरी तरह लॉक... 6बजे के पहले आप घरेलू समान खरीद ले - जानें क्या सेवा चालू रहेगा क्या बंद...

बालोद जिला में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में जिला प्रशासन ने 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। यह आज शाम6बजे से शुरू हो रहा है। जो लॉकडाउन 19अप्रैल तक रहेगा। हालांकि इतने लंबे लॉकडाउन के दौरान जिला में किसी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने 3 दिन पूर्व इसकी जानकारी आम जनता को पत्र जारी सूचना दे दी थी। आदेश जारी किये जाने के बाद प्रशासन ने व्यापारी संघो को भी अपील किया समानों की पर्याप्त स्टॉक रखे और दामों की कालाबजारी न हो ।

जाने आपके रोजना उपयोग होने वाले समानो में 10 दिन के लिए क्या इक्कठा करना होगा और क्या मिलेगा - 

● घरेलू रोजना उपयोग होने वाले सब्जियों, किराना, मोबाइल रिचार्ज, वाहनों में पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था करके रखे। ये सब आज से बंद हो जाएंगे।

● मिल्क पार्लर-दूध, मेडिकल दुकान, टैक्सी वाहन, शासकीय और प्राइवेट चिकित्सालय खुले रहेंगे ।

●  ऑनलाइन सेंटर (किस) से जुड़ी सेवाएं भी बंद रहेंगे. आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया अभी चल रही लॉकडाउन से सीधे 10दिन का असर होगा ।