अर्जुन्दा क्षेत्र में सोने -चांदी को डबल करने का लालच देकर गांव में घूम रही महिला चढ़ी पुलिस के हाथ.. आप हो जाये सतर्क... पढ़िए पूरा मामला....

अर्जुन्दा क्षेत्र में सोने -चांदी को डबल करने का लालच देकर गांव में घूम रही महिला चढ़ी पुलिस के हाथ.. आप हो जाये सतर्क... पढ़िए पूरा मामला....
अर्जुन्दा क्षेत्र में सोने -चांदी को डबल करने का लालच देकर गांव में घूम रही महिला चढ़ी पुलिस के हाथ.. आप हो जाये सतर्क... पढ़िए पूरा मामला....

अर्जुन्दा क्षेत्र में सोने चांदी जेवरो को डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाली महिला आरोपी अर्जुन्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से सोने का मंगलसूत्र कीमती 35000 रुपए एवं नगद 300रुपये जप्त की। ग्रामीणों के संदिग्ध सूचना के आधार पुलिस के मुस्तैदी से महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर जेवरों को ले जाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

मामले में निर्मला बेलचंदन पति हरिराम बेलचंदन उम्र 56 वर्ष निवासी खुर्सीपार(गोड़ेला) ने लिखित आवेदन मे सोना डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के साथ सोने के मंगलसूत्र व नगद 300रुपया को प्रार्थी या के पास से लेकर भाग रही थी। महिला के आवाज देने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हत्थे चढ़ी।

पूछताछ में महिला ने अपना नाम ललिता बाई पति सुरेश सतनामी उम्र 53 वर्ष ग्राम गिरौदपुरी थाना गिरौदपुरी जिला बलौदा बाजार की रहने वाली बताई है। धोखाधड़ी कर प्राप्त किए सोने का मंगलसूत्र को आरोपिया ललिता बाई द्वारा पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त मंगलसूत्र का प्रार्थी पूछताछ कर कार्यवाही की गई है।

आरोपी ललिता बाई ऊपर धारा 420 धारा कायम कर रिमांड पर न्यायिक जेल भेजा गया। पुरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, वीरेंद्र सिंह नुरेशिया शामिल रहे