राहत भरी खबर: लॉकडाउन में भी आपके घर तक मिलेगी फल-सब्जी... फेरी लगाने की मिली अनुमति, बैंक भी खुलेंगे पर आप नही कर पाएंगे लेनदेन... और क्या पढ़िये.....

राहत भरी खबर: लॉकडाउन में भी आपके घर तक मिलेगी फल-सब्जी... फेरी लगाने की मिली अनुमति, बैंक भी खुलेंगे पर आप नही कर पाएंगे लेनदेन... और क्या पढ़िये.....

लॉकडाउन के दौरान गांवों-शहरों में फल और सब्जी की फेरी लगाने की अनुमति जल्दी ही मिल सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को फल और सब्जी की घर-घर आपूर्ति करने की अनुमति देने का निर्देश दिया है। जिन जिलों में लॉकडाउन लगा है अभी वहां पेट्रोल पम्प, मेडिकल स्टोर को ही अनुमति है। रसोई गैस और दूध की घर पहुंच सेवा के लिये सीमित अवधि निर्धारित की गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन अवधि में पेट्रोल पम्प, दवाई दुकान, रसोई गैस एजेंसी, हॉस्पिटल एवं पशुओं के आहार से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति देने को कहा है। उन्होंने कहा है, गांवों में सब्जी एवं फल की खेती करने वाले किसान अगर शहर आकर कालोनियों एवं मोहल्लों में सब्जी और फल बेचना चाहते हैं तो उन्हें भी इसकी अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है, लॉकडाउन की अवधि में कोई भी सब्जी और फल की दुकान नहीं खुलेगी। सब्जी-फल उत्पादक किसानों से सीधे सब्जी-भाजी, फल क्रय कर स्ट्रीट वेन्डर उन्हें कालोनियों, गली-मोहल्लों में घर-घर जाकर बेच सकेंगे।

प्रदेश में इस बार जिन जिलों में लॉकडाउन लगा है वहां सब्जी और फलों की दुकानें भी बंद करा दी गई हैं। लोगों को ताजी-फल सब्जी नहीं मिल पा रही है। वहीं सब्जी और फल उगाने वाले किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि नया आदेश आने के बाद सभी को राहत मिलेगी।

बैंक खुलेंगे लेकिन पब्लिक डीलिंग नहीं होगी मुख्यमंत्री ने कहा है, लॉकडाउन के अवधि में बैंक खोलने की अनुमति सिर्फ इस शर्त पर दी गई है कि बैंक के अधिकारी-कर्मचारी बैंकिंग सेवा से संबंधित कार्याें का निष्पादन कर सकेंगे। यहां बैंक पब्लिक डिलिंग की अनुमति नहीं होगी। ATM को चौबीस घंटे सक्रिय रखने के लिए बैंक से राशि निकालकर ATM में फीड की जा सकेगी।