गुंडरदेही - अर्जुन्दा नगर और आसपास गांव के व्यापारी रहे सतर्क... कभी भी आपके व्यापार के दरवाजे में पहुँच सकता है प्रशासन...

बढ़ते कोरोना की समझाइश को लेकर प्रशासन अनेक गतिविधियों के माध्यम से लोगो से मास्क की उपयोगिता, दूरी बनाकर रखने की अपील जनता और व्यापारियों से लगातार कर रहे है। चेतावनी के बावजूद बहुत से दुकानदार न ही इसका प्रयोग कर रहे है न ही अपने ग्राहक को इसका समझाइस दे रहे है।
बालोद जिला गुरुर विकासखंड में अभियान की शुरुआत प्रशासन ने कर दी है। एसडीएम, तहसीलदार, थाना पुलिस के साथ नगर पंचायत कर्मचारी ने संयुक्त कार्यवाही करते नगर के अधिकांश दुकानों में बगैर मास्क के व्यापारियों से 12100 रुपये की ताबड़तोड़ कार्यवाही की ।
बिना मास्क जुर्माना अब सीधा 500 रुपये - एक ओर मास्क की कीमत 10 से 20 रुपये मेडिकल, बाजारों में उपलब्ध है स्वयं की सुरक्षा को अनदेखी करना बड़ी विडंबना है। नियमो के आदेश की अवहेलना करने के कारण प्रशासन ठोस कदम उठा रही हैं ।