छत्तीसगढ़ में ट्रेन के डिब्बे को अस्पताल बनाने छत्तीसगढ़ के इस विधायक ने केंद्रीय रेल मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र... कैसा दिखेगा अस्पताल विधायक ने फ़ोटो किया शेयर...
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी आगे बढ़ रहा है। अच्छा बात यह भी है कि मरीजो का रिकवरी भी हो रहा है तो दूसरी तरफ थोक के भाव मे अभी भी मरीज मिल रहे है। कहीं न कहीं प्रदेश की अस्पतालो में बेड की संख्या कम पड़ रहा है।
रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात करके ट्रेन को ही आइसोलेशन सेन्टर तैयार करने 50 कोच छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा यदि राज्य शासन से कोई प्रस्ताव आता है तो रेलवे उन्हें ये कोच उपलब्ध करा देगा। जिसकी जानकारी अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर दिया है।