अर्जुन्दा पुलिस का फ्लैग मार्च... डीएसपी दिनेश सिन्हा और टीआई कुमार गौरव का अपील - कोविड19 नियमों का पालन करते घर मे सुरक्षित रहें.. नियम तोड़े सीधे कार्यवाही...

बालोद जिले में लाकडाउन 26 अप्रेल तक बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने नियमों के पालन करने नगर अर्जुन्दा में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने नगर सहित आसपास गांव क्षेत्रों के पुलिस घर मे सुरक्षित रहने अपील की कर रही है ।
डीएसपी दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू सहित थाना स्टाफ ने फ्लैग मार्च किया। विभिन्ना चौक-चौराहों पर रुक-रुककर लाउडस्पीकर के माध्यम से जनता को लाकडाउन के दिशा निर्देशों के बारे में बताया। साथ ही उनसे अपील की गई कि वे 26 अप्रैल तक लाकडाउन का पालन करें। किसी को भी घर से नहीं निकलना है।
प्रशासन ने फल, सब्जी एवं किराना सामान जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए कोविड19 के नियमों का पालन करते या फोन पर संपर्क करें होम डिलीवरी सामान लेने की अपील किया ।