सावन का पहला सोमवार, शिवालयों में भक्‍तों की भीड़, महादेव के जयकारों से गूंजे मंदिर

अर्जुन्दा

सावन का पहला सोमवार, शिवालयों में भक्‍तों की भीड़, महादेव के जयकारों से गूंजे मंदिर

वामन साहू/डुलेश्वर डड़सेना

अर्जुन्दा।  सावन मास शुरू हो गई है पहला सोमवार सुबह से ही मंदिरों में भक्‍तों की कतार लग लगे रहा अर्जुन्दा सहित आसपास के शिवालयों में पूजा के दौरान महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रहे थे । 

महादेव का सबसे प्रिय सावन के महीना होता है । शिवमंदिरों में शिवभक्‍तों में भारी उत्‍साह देखने को मिला। सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकरे लग रहे थे।
 महादेव मंदिर अर्जुन्दा टिकरी सहित पूरे आसपास के गांवों के शिवालयों में सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। इस बार कोविड महामारी के बाद भारी संख्‍या में भक्‍त शिव मंदिर पहुंचे। भक्‍तों का उत्‍साह का अंदाजा शिवालयों में लगी लंबी लाइन से देखा  गया है।

सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच गए। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था।