कोरोना बिग ब्रेकिंग - अर्जुन्दा से महज 3किलोमीटर की दूरी इस गांव में थोक के भाव पॉजिटिव पाए गए... महिलाओं की संख्या अधिक... कुछ दिन हो पहले भालुकोंहा गांव में फूटा था कोरोना बम...

कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण अब गांवों में भी पैर पसार रहा है. बालोद जिले के डौंडीलोहरा विकासखंड के मनकी गांव में 103 लोग कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें 16 संक्रमित पाए गए 11 महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है । इस तरीके छोटे गांव में संक्रमण का तेजी से थोक के भाव मे मिलने दहशत का मौहाल बना हुआ है।
कुछ दिन ही पहले महज 5किलोमीटर की दूरी पर भालुकोंहा में 36 लोगो संक्रमण के शिकार हुए है। बड़ी विषय यह दोनों का बाजार पूरी तरह अर्जुन्दा नगर ऊपर निर्भर है। दोनों गांव के लोगों अर्जुन्दा में अपनी व्यवसाय ऊपर निर्भर है।
अब देखना यह होगा। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का तेजी से बढ़ना और अचानक गांवों में थोक के भाव से संक्रमित लोगो के मिलने से हॉटस्पॉट संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.