भूपेश सरकार एक युवा की सुनो लो आवाज़... आपके नाकामी से फैली प्रदेश में कोरोना - टामन साहू

प्रदेश सरकार के खिलाफ वर्तमान समय में हो रहे अव्यवस्था के खिलाफ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता टामन साहू ने कहा कोविड19रोकथाम में लगातार अव्यवस्थाएं देखने को मिल रहा है,, स्वास्थ्य व्यवस्था में हो रहे गड़बड़ी, भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं,, अतः प्रदेश का भविष्य संकट से घिरा हुआ दिखाई पड़ रहा है, सरकार पूर्ण रूप से आमजन के प्रति असंवेदनशील हो चुकी है ।
आज प्रदेश भाजपा के आव्हान पर सरकार को जगाने के लिए लचर अव्यवस्थाओं के खिलाफ "व्यवस्था सुधारो" मुहिम छेड़कर, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कोविड19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया।।