शिक्षक मिथलेश शर्मा राज्यपाल से पुरुस्कृत... संसदीय सचिव कुँवर निषाद समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बधाई...

शिक्षक मिथलेश शर्मा राज्यपाल से पुरुस्कृत... संसदीय सचिव कुँवर निषाद समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बधाई...

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री मिथलेश प्रसाद शर्मा विगत पाँच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन रायपुर में राज्यपाल महोदया माननीया सुश्री अनुसूईया उईके के द्वारा राज्य शिक्षक सम्मान से पुरुस्कृत हुए जिससे अंचल में खुशी की लहर व्याप्त है। राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य ,माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता एवं माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम जी व माननीय संसदीय सचिव स्कूल शिक्षा श्री द्वारिकाधीश यादव के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न राजभवन के गरिमामयी समारोह में अपने शालेय उत्कृष्ट योगदान हेतु श्री शर्मा को शाल ,प्रशस्ति पत्र,एवं इक्कीस हजार धनादेश के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

उनकी इस उपलब्धि के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही श्री कुंवर सिंह निषाद,नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चन्द्रहास देवांगन, प्राचार्य श्री नरेश कुमार पाटिल,संकुल समन्वयक श्री सूरज प्रकाश पँवार,श्री रमेश सोनकर,पूर्व प्राचार्य श्री रोमन लाल सुकतेल, पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरोजनी देशमुख,विश्वास गुप्ता,लोचन देशमुख,सुभाषचंद्र गजेंद्र, पत्रकार वामन साहू आत्मानन्द विद्यालय की नोडल अधिकारी श्रीमती नीलम कौंर,कवि अरुण निगम,संकुल परिवार अर्जुन्दा, शालेय स्टॉफ सहित नगर के सभी गणमान्यजन एवं पत्रकार समूह ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है ।