प्रमोद जैन के जिलामहामंत्री से इस्तीफा के बाद भी.. साहू समाज युवा प्रकोष्ठ में आक्रोश.. समाज के प्रभारी ने प्रमोद और राजू अग्रवाल को पार्टी पूर्णतः प्राथमिक सदस्यता से करें बर्खास्त...

साहू समाज टिप्पणी के मामले मे भाजपा कटी रुख अपना रही है। कहीं न कहीं यह मामला प्रदेश भाजपा नेतृत्व के चर्चा के बाद हुआ है। भाजपा जिलामहामंत्री प्रमोद जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
युवा प्रकोष्ठ साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के संभाग उपाध्यक्ष एवम गुंडरदेही तहसील प्रभारी लिकेश साहू ने कहा इस्तीफा से मामला नही चलने वाला प्रमोद जैन और राजू अग्रवाल को प्राथमिक सदस्यता से पूर्णतः पार्टी निष्काषन का मांग किया है।
लिकेश ने अपने बयान में कहा अगर प्रमोद और राजू को प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नही दिया तो यह एक चेतावनी के बतौर राजनीति पार्टी ले वरना इसका उग्र प्रर्दशन की तैयारी की जाएगी । वही दूसरी तरफ साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के बालोद जिला प्रभारी टूमन साहू ने बताया बुधवार को युवा प्रकोष्ठ गुंडरदेही नगर में बड़ा आंदोलन संबंधित तैयारी कर रही है। जिसमे प्रदेश के समाजिक युवा शामिल होंगे ।