अर्जुन्दा पुलिस का सघन फ्लैग मार्च... बेवजह नगर सहित गांवों में घूमने वालों पर की जायेगी ताबड़तोड़ कार्यवाही... डीएसपी दिनेश सिन्हा और टीआई कुमार गौरव का अपील - घर मे सुरक्षित रहें...

अर्जुन्दा पुलिस का सघन फ्लैग मार्च... बेवजह नगर सहित गांवों में घूमने वालों पर की जायेगी ताबड़तोड़   कार्यवाही... डीएसपी दिनेश सिन्हा और टीआई कुमार गौरव का अपील - घर मे सुरक्षित रहें...

 अर्जुन्दा पुलिस कल शाम लॉकडाउन लगने से थाना प्रभार क्षेत्र के लोगो से लगातार घर मे रहने के लिए अपील कर रहें है। थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते और डीएसपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में लगातार कोविड19 नियमो की लेकर आम जनता से घर मे सुरक्षित रहने की अपील कर रहे। पुलिस स्थानीय स्तर पर नगर सहित आसपास के गांवों में नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही की जाएगा। 

बालोद पुलिस की टीम ने गुंडरदेही नगर एवं अर्जुन्दा नगर में वज्र वाहन, बालोद टैफिक वाहन, थाना गुंडरदेही व अर्जुन्दा और सिकोसा और लाटाबोड़ के पैट्रोलिंग वाहन के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में फ्लैगमार्च किया गया ।

फ्लैगमार्च में एसडीपीओ दिनेश सिन्हा,डीएसपी प्रशांत सिंह पैकरा,निरीक्षक नवल किशोर कश्यप थाना गुंडरदेही,निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना अर्जुन्दा, निरीक्षक रामसत्तु सिन्हा, यातायात प्रभारी बालोद व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।