रामनवमीं बालोद जिला विशेष - अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिये बालोद जिलाभर से 50लाख की राशि हुआ संग्रहित..हिन्दू संगठनों ने रामनवमीं भव्य उत्सव को लेकर की थी तैयारी... अब घर मे शाम दीपोत्सव का आग्रह...

अयोध्या में कई वर्षों तक मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। ऐसे में मंदिर ट्रस्ट ने पूरे देश मे श्री राम जन्मभूमि न्यास तीर्थ समिति ने देश भर निधि संकलन अभियान के माध्यम से सभी हिन्दू घरों तक पहुँचकर उत्सव मनाया।
मंदिर निर्माण की पहली त्यौहार और भव्यता को लेकर हिन्दू संगठनों के साथ कई सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों ने तैयारी कर ली थी। लेकिन कोरोना-2 की कहर देश मे एक ऐसा स्वरूप लिया जिससे सारे कार्यक्रमों की तैयारी पर विराम लग गया।
हम बात करें अपने बालोद जिले की तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और वैचारिक संगठनों ने हिन्दू नववर्ष के पहले उत्सव प्रभु श्री राम जी के "रामनवमीं" को भव्यता से मनाने निधि संकलन अभियान जनवरी से मार्च तक कई शहर से ग्राम स्तर समितियों निर्माण कर योजना, बैठक, से तैयारी की शुरुआत कर लिया था ।
बालोद जिले में श्री राम जन्मभूमि न्यास तीर्थ अभियान के जिला कोष प्रमुख प्रशांत पंवार ने बताया जिले में टीम ने लक्ष्य बनाकर सभी सनातन परिवार तक निधि जुटाये में खंड, मंडल, गांव तक समिति निर्माण कर पूरे जिले से लगभग 50 लाख की राशि संग्रहित किया ।