होली के एक दिन पहले बालोद पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च... शांति व्यवस्था बनाने की अपील...

होली के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने लोगों से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की। कहा कि झूठी अफवाह से बचें और शांति पूर्वक अपने परिवार तथा सगे-संबंधियों के साथ पर्व का आनंद लें। फ्लैग मार्च का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते कर रहे थे। फ्लैग मार्च में बालोद जिला पुलिस के दर्जनों जवान शामिल थे।
पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च के दौरान आम शहरियों से शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की। वहीं फ्लैग मार्च के जरिए हुड़दंग करनेवालों को भी संदेश दिया कि यदि कोई कानून तोड़ता है, उसके साथ पुलिस कड़ाई से निपटेगी। पूरे जिले में हर चौक-चौराहों से लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी। कोरोना के कारण समूह में होली खेलनेवालों पर भी इस वर्ष पुलिस की नजर रहेगी।
कोरोना के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए होली का त्योहार मनाना है। शराब पीकर उत्पात मचाने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। शहर में जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाने की भी योजना है। डीजे और साउंड सेट लगानेवालों पर होगी कार्रवाई चौक-चौराहों या सार्वजनिक स्थानों पर डीजे और साउंड सिस्टम लगा कर होली का जश्न मनानेवालों पर भी पुलिस की इस बार टेढ़ी नजर रहेगी।
कोरोना के कारण किसी स्थान पर भीड़ लगानेवालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। घर के आसपास भी समूह में होली खेलने से पुलिस रोकेगी। गश्ती और टाइगर जवानों को मुस्तैद रहने को कहा गया है। मार्च में थाना प्रभारी और पुलिस के कांस्टेबल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेंगे।