बिग ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ नक्सली हमला 5जवान शहीद होने की खबर... डीआरजी-सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी...

बिग ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ नक्सली हमला 5जवान शहीद होने की खबर... डीआरजी-सीआरपीएफ और  नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी...

नारायणपुर से लगी सीमा पर नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. समाचार लिखे जाने तक 5 जवान शहीद हो गए हैं और तीन घायल हैं. मुठभेड़ अभी जारी रहने की खबर है l पुलिस सूत्रों के मुताबिक तरेरम इलाके में स्थित पहाड़ी में यह मुठभेड़ हुई है. कुछ नक्सलियों के मारे जाने की सूचना भी है लेकिन उसे अभी स्पष्ट नही किया गया है | 

जिस जगह मुठभेड़ चल रही है वहां गोलीबारी और विस्फोट सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. यह इलाका बीजापुर और नरायणपुर के बीच बताया जा रहा है. डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों की टीम संयुक्त रूप से सर्चिंग के लिए निकली थी कि तभी नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया है. पुलिस के जवान बहादुरी से इसका जवाब दे रहे हैं.