बालोद कोविड19 सेंटर से कोरोना पॉजिटिव मरीज का प्रबंधन ऊपर बड़ा आरोप... न भाप लेने की मशीन दे रहे और नही खाना मेन्यू के आधार पर... ड्यूटी में नर्स ने कहा अपने परिवार को देखूं या आपको....

बालोद कोविड19 सेंटर से कोरोना पॉजिटिव मरीज का प्रबंधन ऊपर बड़ा आरोप... न भाप लेने की मशीन  दे रहे और नही खाना मेन्यू के आधार पर... ड्यूटी में नर्स ने कहा  अपने परिवार को देखूं या आपको....

बालोद जिला प्रशासन के लिए कोविड सेंटर में मरीजो के लिये व्यवस्था बनना एक बड़ी चुनौती बन रही है। मरीज ने व्यवस्थाओं को लेकर फोन के जरिये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया। जिसकी समस्याओं को लेकर मरीज ने हमारे वेबमीडिया की टीम फोन के माध्यम से प्रबंधन ऊपर प्रश्न खड़े किये ।

बालोद जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के उपचार के लिए जिला अस्पताल के बाजू में सेंटर बनाया गया है। जहाँ कई मरीजों का उपचार चल रहा है। एक संक्रमित मरीज ने कोविड19 सेंटर प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर कई प्रश्न उठाया जिससे अपने आप सेंटर अंदर में बहुत ज्यादा असहाय महसूस और उपचार में प्रबंधन ऊपर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है।

मरीज ने कहा है -

1. खाना ने पहले पूछा क्या लेंगे. बताने के बाद जो कहा गया उसके विपरीत भोजन दिया गया फिर शिकायत किया तो अगली बार सही देंगे कहा लेकिन फिर वही गलती अब दुहराई गई ।

2. भाप लेने की मशीन विषय मरीज ने ड्यूटी नर्स ने कहा मशीन तो उपलब्ध करा दीजिए लेकिन नर्स ने सेंटर में भर्ती अपने परिवार को देंखु या आपको ।

3. एक संक्रमित मरीज की सेंटर में ही उपचार के दौरान एक मरीज की मृत्यु हुई उसके बावजूद कक्ष और सेंटर के भवन सेनेटाइज नही किया गया है। 4. मरीज ने कहा न ही कक्ष में बाथरूम की सफाई की जाती और कक्ष का शिकायत करने पर इस पर ध्यान दिया जाता है।