दुर्ग आने-जाने वालों बड़ी खबर - बिना अनुमति और ई-पास से आपका दुर्ग जिला में इंट्री बंद... जानिए इमरजेंसी में आपको किस लिंक में जाकर आवेदन करना होगा...

दुर्ग आने-जाने वालों बड़ी खबर - बिना अनुमति और ई-पास से आपका दुर्ग जिला में इंट्री बंद... जानिए इमरजेंसी में आपको किस लिंक में जाकर आवेदन करना होगा...

दुर्ग जिला में लॉकडाउन 6 अप्रेल से 14 अप्रेल तक लगाया गया है। जिसके चलते मेडिकल सेवा को छोड़कर सारी सुविधाओं को जिले के अंदर बंद किया जा रहा है। दुर्ग जिला कलेक्टर ने आपातकालीन सेवा के लिए जिला से बाहर जाने वाले और दूसरे जिले से जिले में प्रवेश करने वालो को अनुमति की लेनी होगी । 

[email protected] पर आपको जाकर आवेदन की वस्तुस्थिति बताकर ईमेल करना होगा। आवेदन सिर ईमेल का ही मान्य किया जाएगा जिससे वाट्सएस नम्बर 9999999999 से प्राप्त किया जाएगा. यह आवेदन सिर्फ 14 अप्रेल तक ही मान्य किया जाएगा।