प्रदेश भाजपा समेत गुंडरदेही विधानसभा के तीनों मंडल में भाजपा का 24अप्रेल को बड़ा धरना... गुंडरदेही अस्पताल में हुए 10लाख की मामले को लेकर भूपेश सरकार को धेरने की तैयारी....

भारतीय जनता पार्टी बालोद जिला के सभी कार्यकर्ता 24 अप्रेल को दोपहर2 बजे 5 बजे अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। भाजपा ने प्रदेश भूपेश सरकार पर आरोप लगाते कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने असफल है। सरकार पूरी तरफ प्रशासनिक कु -प्रबंधन से कठोर फैसले लेने में असक्षम है।
सरकार ऊपर बड़ा आरोप है जो देश महामारी से गुजर रहा हो जिसमें सबकी आवश्यकता हो और जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बैठक से प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ही गायब हो तो सरकार की व्यवस्था का ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़े होता है ।
भाजपा संगठन के वायरल संदेश में हमारी टीम को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तर , आक्सीजन, वेंटिलेटर, सही समय पर कोरोना जांच किट न हो, टेस्ट रिपोर्ट में देरी होना ऐसी तमाम विषय को लेकर भाजपाई प्रदेश सरकार ऊपर हल्ला बोलने वाला है।
गुंडरदेही विधानसभा मुख्यालय में शासकीय अस्पताल में अधिकारी की लापरवाही और बेमतलब 10 लाख के फर्नीचर खरीदी में क्षेत्रीय विधायक कुँवर सिंह निषाद को घेरने की कोशिश भी भाजपाई करने वाले है।