ब्रेकिंग - कल वर्किंग टाइम में अर्जुन्दा नगर सहित इन आसपास गांव में बंद रहेगी बिजली.. बिजली विभाग ने जारी किया टाइम.. पढ़े सिर्फ गुंडरदेहीTIMES पर

वामन साहू/ डुलेश्वर डड़सेना
बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए अर्जुंदा नगर सहित आसपास के 2 गांव में टिकरी बोरगहन बिजली व्यवस्था प्रभावित रहेगी। अर्जुंदा बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 12 मार्च को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक बिजली सुधार कार्य के लिए लाइन बंद रहेगी जिसके कारण विभाग आप सब आम जनता से सहयोग की अपेक्षा रखता है साथ ही समय की स्थिति में थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है।