बालोद में भाजपा जिला की बैठक.. संगठन महामंत्री पवन साय होंगे शामिल.. क्या अब नए जिलामहामंत्री की तलाश.. आगामी रणनीति के साथ पढिये पांच बिन्दुओ जिनपर जिला भर में राजनीति से जुड़े सभी की नजर....

बालोद में भाजपा जिला की बैठक.. संगठन महामंत्री पवन साय होंगे शामिल.. क्या अब नए जिलामहामंत्री की तलाश.. आगामी रणनीति के साथ पढिये पांच बिन्दुओ जिनपर जिला भर में राजनीति से जुड़े सभी की नजर....

भाजपा जिला बालोद की बैठक में भाजपा प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन साय जिला की बैठक लेने आ रहे हैं ! भाजपा के तीनों विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा करेंगे ।

 बैठक में अपेक्षित प्रदेश पदाधिकारियों, जिला भाजपा पदाधिकारी और मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष - संयोजक शामिल होंगे। सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ की कार्य को समीक्षा भी करेंगे ।

 बैठक पर राजनीति से जुड़े सभी नेताओं का संगठन महामंत्री पवन साय के प्रवास पर कई प्रश्न है -

★ संगठन किन मुद्दों को लेकर जिला में आगामी कार्यक्रम रणनीति क्या होगा?

★ भाजपा प्रदेश प्रभारीयो की बस्तर संभाग चिंतन बैठक के बाद क्या अगला बैठक दुर्ग संभाग का?

★ जिला में भाजपा की अंतर्कलह पर ब्रेक लगेगा?

★ जिले में साहू समाज मामले महामंत्री प्रमोद जैन को पार्टी में सुरक्षित या निष्काषन?

★ प्रमोद जैन के इस्तीफा के बाद क्या नए महामंत्री की तलाश?