अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद जिला बैठक इकाई गुंडरदेही में सम्पन्न हुई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोद जिला बैठक इकाई गुंडरदेही में रामजानकी मन्दिर में सम्पन्न हुई
इस बैठक में आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई है छत्तीसगढ़ प्रांत में 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक चलने वाली महासदस्यता अभियान पर विशेष ध्यान दिया ताकी अधिक से अधिक छात्राओं तक कैसे पहुंच सके इस पर चर्चा की गई विद्यार्थी परिषद हमेशा से समाज हित राष्ट्र हित को लेकर काम करने वाला संगठन हैं
उन्होंने कहाआइए आप भी छात्र संगठन का हिस्सा बनिये ताकि आप भी राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दे सके इस बैठक में मुख्य रूप दुर्ग विभाग संगठन मंत्री दिपक गुप्ता प्रदेश कार्यकारणी सदस्य करण साहू नगर अध्यक्ष सुजीत वर्मा नगरमंत्री नीलम देवांगन नगरसहमन्त्री दुष्यन्त साहू नगर महाविद्यालय प्रमुख सूरज पटेल विद्यालय प्रमुख शंशाक साहू राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख लाखेन्द्र साहू नगर कार्यकारणी सदस्य किशन साहू शोशल मीडिया प्रमुख युकेश चन्द्राकर उपस्थित थे