ब्रेकिंग - अर्जुन्दा से महज इस गांव में महिला की आग लगाकर कुएं में कूदी... जांच के बाद ही धटना का मंजर आएगा सामने....

ब्रेकिंग -  अर्जुन्दा से महज इस गांव में महिला की आग लगाकर कुएं में कूदी... जांच के बाद ही धटना का मंजर आएगा सामने....

अर्जुन्दा से लगे मटिया गांव में एक वृद्धा की कुएं में कूदने से मौतँ हो गई है. कुँए के बाजू में आग की निशान है। गांवो के ग्रामीणों से मिली जानकारी में मामला महिला की आग लगाकर कुँए में कूदने का बताया जा रहा है। महिला कुछ दिनों से अस्वस्थ चलने के साथ परिवार से अलग रह रही थी । 

धटना देर रात्रि का है अभी भी लाश कुँए में ही पड़ी है। गांवों वालों ने थाने को सूचना कर दिया है । फिरहाल अर्जुन्दा पुलिस की टीम के पहुँचने और जांच के बाद मामला पता चल पायेगा कि घटना वास्तविक मामला क्या है ।