बेहतर पुलिसिंग को लेकर टीआई गौरव को एसपी सदानंद के किया सम्मानित.. चोरी के कई मामलों सहित व नकबबाजी पर पदार्फाश..

बेहतर पुलिसिंग को लेकर टीआई गौरव को एसपी सदानंद के किया सम्मानित..  चोरी के कई मामलों सहित व नकबबाजी पर पदार्फाश..

वामन साहू /डुलेश्वर डड़सेना /हर्ष गुप्ता

अर्जुंदा थाना प्रभारी कुमार गौरव को जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। दरअसल अर्जुंदा क्षेत्र में चोरी व नकबजनी के कई मामले सामने आए थे जिसमें अर्जुंदा थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए सूझबूझ के साथ ना केवल मामले का निपटारा किया बल्कि आरोपियों को भी सलाखों के पीछे धकेल दिया और इन मामलों में चोरी व नकबजनी हुए सामानों को भी बरामद किया।