जनपद अध्यक्ष सुचित्रा हेमन्त साहू ने युवा वर्ग टीकाकरण की अपील.. कोरोना से लड़ने एक कारगर हथियार वैक्सीन- सुचित्रा साहू

जनपद अध्यक्ष सुचित्रा हेमन्त साहू ने युवा वर्ग टीकाकरण  की अपील.. कोरोना से लड़ने एक कारगर हथियार वैक्सीन- सुचित्रा साहू

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और गुंडरदेही जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुचित्रा हेमंत साहू ने कहा छत्‍तीसगढ सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में कोविड का टीका लगाने के लिए युवा वर्ग के लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की है।

 एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीके लगाये जाएंगे। इस संबंध में शासन-प्रशासन से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसमे कोरोना संक्रमण की महामारी से लड़ने हम सबको आगे आना पड़ेगा। और इस सबका हथियार एक ही टीकाकरण । अध्यक्ष सुचित्रा हेमन्त साहू अपने जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी गांव मितानिन, सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी, कोटवारों से आह्वान किया गांवों में टीकाकरण जनजागरण की भूमिका शतप्रतिशत हो जिससे कोविड19 को समाप्त किया जा सके ।