बालोद ब्रेकिंग - माफियाओं का बड़ा खेल... अवैध खाद और दवाई पर प्रशासन की रेड... जांच में लगा टीम...

गुंडरदेही।माफिया

बालोद ब्रेकिंग - माफियाओं का बड़ा खेल... अवैध खाद और दवाई पर प्रशासन की रेड... जांच में लगा टीम...

वामन साहू / डूलेश्वर डडसेना

 गुंडरदेही/ गुंडरदेही विधानसभा में आने वाले ग्राम पैरी में अवैध रूप से भारी मात्रा में रासायनिक खाद एवं दवाई का भंडारण कर रखा गया है ।
                        

 आपको बता दें कि ग्राम पैरी में 16 सौ एकड़ में लगने वाले खाद एवं दवाई को संग्रहण कर रखा गया है जिनका ना किसी प्रकार से कोई उचित दस्तावेज उपलब्ध नहीं है जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन से उपसंचालक कृषि नागेश्वर पांडे साहब तत्काल उपस्थित होकर इसकी जानकारी लिए साथ ही बालोद जिला से कृषि व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं सदस्यगण वहां उपस्थित हो गए पांडे साहब से बात करने पर उन्होंने बताया कि जितने भी रासायनिक खाद हैं वह खरोरा से लाया गया है और यहां ओम प्रकाश साहू नामक व्यक्ति के मकान में स्टोर कर रखा गया है और उन्होंने यह भी बताया कि अमित कुमार जगताप जो बायर कंपनी के बीज के ऑर्गेनाइजर हैं उनके द्वारा लाया गया है उनसे पूछे जाने पर किसी प्रकार का कोई उचित दस्तावेज पेश नहीं किया जिसके पश्चात इस पूरी सामग्री को सील कर दिया गया। कुछ देर बादअमित कुमार जगताप वहां से फरहार हो गया।