छत्तीसगढ़ में कोरोना की नई स्ट्रेन बहुत खरतनाक... संक्रमण हवा से पैर पसार रहा... मुख्यमंत्री कार्यालय ने वीडियो अपडेट की... जानिये सोशल मीडिया में किये गए दावे...

छत्तीसगढ़ में कोरोना की नई स्ट्रेन बहुत खरतनाक... संक्रमण हवा से पैर पसार रहा... मुख्यमंत्री कार्यालय ने वीडियो अपडेट की... जानिये सोशल मीडिया में किये गए दावे...

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यलय @cmo_chhattisgarh ट्विटर में डॉक्टर अनिल जैन की एक वीडियो 8मई को अपडेट किया गया है । जिसमे प्रदेश के कोविड19 के लक्षण को कहा गया है - छत्तीसगढ़ में मिल रहा स्ट्रेन पुराने से ज्यादा खतरनाक है। इसके अलावा अब संक्रमण हवा से फैल रहा है। डॉक्टर ने ये दावा इलाज और मरीजों के सैंपल पर की गई स्टडी के आधार पर किया है। उन्होंने कहा कि हवा में फैलने की वजह से इसका खतरा कई गुना ज्यादा हो गया है। 

राजधानी रायपुर के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ और इंडियन मेडिककल एसो. रायपुर के हॉस्पीटल बोर्ड अध्यक्ष डॉ अनिल जैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वायरस का ये वेरिएंट हवा में होने की वजह से सांस लेते वक्त शरीर में प्रवेश कर जाता है। ऐसे में मास्क ही हमारी ढाल है। उन्होंने लोगों से अपील की है इस स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग और घरों से बाहर न आने की आदत लोगों को बचा सकती है।

सोशल मीडिया पर किए गए दावे को चीफ मिनिस्टर ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। जिसमें लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है।