लॉकडाउन खबर: 4अप्रेल से प्रदेश के इस जिले में लॉकडाउन... दुर्ग, बेमेतरा में पहले से हो चुका है लॉकडाउन की तारीख... बालोद जिला में लॉकडाउन स्तिथि क्या... पढिये

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लॉकडाउन का सिलसिला फिर शुरू हो चुका है। बेमेतरा, दुर्ग में लॉकडाउन के बाद अब राजनांदगांव में भी लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में 4 अप्रैल से ही आगामी आदेश तक लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान सुबह 6 से शाम 4 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।
प्रदेश में बालोद छोटा जिला होने के बाद भी शहर-नगरों के साथ गांवों में तेजी से फैला है। जिले में मौत भी कोरोना से हुआ भी है। आज भी सर्दी - खांसी की सामान्य लक्षण प्रभावित लोग गांव के ही जनरल प्रेक्टिशनर से काम चला रहे है लेकिन टेस्ट से बच रहे है। इससे सही प्रभावित आंकड़े की जानकारी भी प्रशासन तक नही पहुँच पा रहा। जो भविष्य के लिए बड़ी चुनौती साबित भी हो सकता है।
4 अप्रैल से आगामी आदेश तक लॉकडाउन - राजनांदगांव कलेक्टर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर टीके वर्मा ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया।
राजनांदगांव शहर में व्यवस्था के लिए ली गई बैठक इसमें एक तरफ सुबह 6 से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी। वहीं दूध वालों को सुबह शाम 6 से 8 बजे तक तक बेचने की छूट मिलेगी। बैठक में महापौर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।