अर्जुन्दा-टिकरी की महिला का कोरोना से मौत... बालोद कोविड19 हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज....

अर्जुन्दा स्तिथि टिकरी गांव की 41 वर्षीय महिला को बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत होने पर परिवार वालो ने कोविड टेस्ट कराया था। पॉजिटिव आने के बड़े बाद कोविड19 सेंटर पाकुरभाट बालोद अस्पताल भर्ती कराया था।
जहां कोरोना इलाज जारी था। महिला ने आज सुबह ही कोविड सेंटर में दम तोड़ दिया। ग्राम टिकरी में अभी भी 13व्यक्ति संक्रमण के शिकार है। जिनका इलाज अभी जारी है। मृत महिला की अंतिम कार्यक्रम को परिवार को सौपने अभी प्रबंधन द्वारा स्प्ष्ट नही हुआ है ।