गुंडरदेही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनपद सभापति रेत अवैध खनन में पकड़ाया.. पूरे ड्रामे बाजी में प्रशासन को उलझाया रखा.. मामले में भाजपा के जनपद सदस्यों की क्षेत्रीय विधायक कुँवर निषाद को धेरने की तैयारी...
विधानसभा गुंडरदेही के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जनपद सभापति मोहित साहू का रातभर अवैध खनन को लेकर चले ड्रामे के बीच अर्जुंदा तहसील अंतर्गत ग्राम कोडेवा के तांदुला नदी में धारा 144 का उल्लंघन कर नदी अवैध रेत का संचालन किया जा रहा था। खनन कब से हो रही इसकी सूचना प्रशासन को खबर तक नही थी । इसकी जानकारी जब तहसीलदार को पता चला तो नवीन अर्जुंदा तहसीलदार ममता टावरी के द्वारा मोहित साहू के ट्रेक्टर को पकड़ा गया।
तहसीलदार व पुलिस की टीम सोमवार दोपहर 4बजे नदी में पहुँचा तो ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। मामला इतना जबरदस्त था कि कांग्रेस नेता मोहित साहू ने पूरा ड्रामा करते नदी में ट्राली को रखा इंजन को नदी के ऊपरी हिस्से में रखकर छुपाकर रख रहा मामले में ये स्प्ष्ट हो रहा कि खनन की प्लानिंग पहले से कर लिया गया था।
महामारी के वक्त सत्ता पक्ष के नेता होने के साथ एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इस तरह के कार्य को अंजाम देना उचित नही कहा जा सकता है। घटना में पहले पहले तो प्रशासन से उलझना चाह रहा था लेकिन तहसीलदार ममता टावरी के कड़ाई पर जनपद सभापति नदी में रेत से भरे ट्रेक्टर को थाने में ले जाने राजी हुआ। और बीच रास्ते मे चालबाजी करते हुए ट्रेक्टर के चक्कों से हवा निकाल दिया ।
इस ड्रामे के बीच उसका एक न चला और तहसीलदार ने अर्जुन्दा थाना प्रभारी कुमार गौरव को सूचना कर वाहन में हवा भरने की मशीन साथ लाये और फिर ट्रेक्टर में हवा भरा गया व वाहन को अर्जुन्दा थाना में लाया गया ।
मामले में कार्यवाही होने पर कांग्रेस नेता और जनपद सभापति मोहित साहू के द्वारा गांव के कुछ लोगो को बुलाकर ट्रैक्टर छुड़वाने का दबाव बनाने की बात सामने आ रहा था। सभापति ने बचने फिराक ने समाज भवन निर्माण को आड़े ले रहा था। अब तक उस जगह से अनुमान 100 ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन होने की खबर आई।
मामले में भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य अनिल सोनी ने कहा कांग्रेस की नीति ही आपदा को अवसर में बदलना ऐसे कृत्य करने वाले जिम्मेदार जनप्रतिनिधि पर धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला भी दर्ज करते इस कड़ी कार्यवाही करना चाहिए । सत्ता पक्ष के जिम्मेदार सभापति को पद से हटाने गुंडरदेही विधायक कुँवर निषाद से हम मांग करते है यदि मामले में सभापति मोहित साहू को संरक्षण मिलता है तो इससे यह सिद्ध हो जाएगा विधायक की असंवेदनशील है ।