गुंडरदेहीEXCLUSIVE - बालोद जिले में भी 5मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन... मई के पहले सप्ताह में ज्यादा सख्त होगा... लॉकडाउन क्यों बढ़या जा सकता पढ़िए सिर्फ टाइम्स मे....

छत्तीसगढ़ में बढ़ती कोरोना के रफ़्तार के कारण राजधानी रायपुर में लॉकडाउन को 5मई तक बढ़ा दी है ।वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ शासन के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने भी अपने बयान लॉकडाउन बढ़ाये जाने का संकेत दिया है ।
★ बालोद जिला में भी लॉकडाउन आखिर क्यों बढ़ाया जा सकता -
1. बालोद छोटे जिला होने के साथ रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिला के सीमा संपर्क जिला है। जिले के अधिकांश लोगों इन तीनो बड़े जिले के बाजार-व्यवसाय पर निर्भर हैं। तो दूसरी तरफ इन तीनों जिला की कोविड के मामले स्तिथि बहुत ही खराब है। जिससे जिला प्रशासन किसी भी प्रकार संपर्क नही जोड़ना चाहता ।
2. जिले में लगातार टेस्ट भी हो रहे हैं और जिले के पांच विकासखंड से अभी भी मरीजों की संख्या औसतन 300 से अधिक मरीज रोज मिल रहें तो तो मौत भी कोरोना से 5 से ऊपर है। हांलकि जिले में रिकवरी दर भी अच्छी है ।
3. 1मई से 18 वर्ष के अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण लगाया जाना है । वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक वर्ष के लोगो का टीकाकरण किया है। सबसे अधिक आबादी प्रदेश में 18 से 45 वर्ष के बीच है। ऐसे वक्त में प्रशासन किसी प्रकार की भीड़ न बढ़े इसको भी प्रशासन ध्यान रखना पढ़ेगा ।
4. प्रदेश सरकार ने कोविड19 संबंधित कार्य को लेकर जिला स्तर पर स्तिथि अनुसार कलेक्टर को पूरा अधिकार दिया है कि जिले में बेहतर प्रबंधन से कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगा सके । इसलिए जिला प्रशासन अपने जिला को सुरक्षित रखने किसी भी प्रकार की रिस्क नही लेना चाहेगा ।
5. पहले से थोड़ा छूट ताकि परेशानी न हो - जिले में 10 अप्रेल से अब तक लॉकडाउन होने के कारण किराना, सब्जी, कृषि क्रेंद को लेकर प्रशासन कुछ नये नियम बना सकता है। जिससे जिले के लोगों को कुछ आवश्यक चीजों से राहत मिल सके ।