कान्दुल अर्जुंदा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाया वैक्सिंग का पहला डोज... युवाओं से कर रहें अपील..

ग्राम कान्दुल के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं गुंडरदेही साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दानेश्वर प्रसाद साहू ने कोरोना वायरस के बीच वैक्सिंग का अपना पहला डोज लगवाया इस दौरान धनेश्वर प्रसाद साहू ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल ने राज्य में मुफ्त में कोविड-19 टीकाकरण करवाया है l
18 से 44 वर्ष के आयु के सभी युवा बुजुर्ग व्यक्तियों को वैक्सीन की अपनी पहली डोज लगवाई उन्होंने वैक्सिंग को लेकर आम जनता में फैल रहे हवाओं को लेकर कहा कि अफवाहों से बचें और सभी जल्द से जल्द टीका लगवा कर अपनी और अपने पूरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें वैक्सीन लगाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर भी आप लॉगिन करके *https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration* अपना वैक्सीन कोविड19 टीकाकरण को सुरक्षित कर सकते हैंl
आम जनता और हम सभी प्रशासन के नियमों का पालन करें मास्क तथा 2 गज की दूरी वह सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएं