छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी: आज 4617 नए मरीज मिले, 25 लोगों की हुई मौत... प्रदेश में बालोद जिले में भी तेजी से पैर पसार रहा कोरोना....

रायपुर - छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन 4500 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 4617 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं 25 लोगों की मौत और 1007 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 3.53 लाख को पार कर गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीज के मामले में टॉप पर है। रायपुर में आज 1327 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 996 नये केस सामने आये हैं।
बालोद में 130 नये मरीज मिले है। राजनांदगांव में भी कोरोना अब खौफनाक हो गया है। राजनांदगांव में 437 नये केस आये हैं। बेमेतरा में 118, धमतरी में 115, बालोदाबाजार में 104, महासमुंद में 182, बिलासपुर में 288, कोरबा 104, जशपुर में 101 नये कोरोना मरीज आये हैं।
रायपुर में सर्वाधिक 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 7 लोगों की जान गयी है। कवर्धा, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।