बालोद पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार ने बदले कई थाना प्रभारी... कुमार गौरव रनचिरई, शिशिर अर्जुन्दा तो रोहित मालेकर की जगह भानुप्रताप होंगे गुंडरदेही प्रभारी... देखिए

बालोद पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार ने बदले कई थाना प्रभारी... कुमार गौरव रनचिरई, शिशिर अर्जुन्दा तो रोहित मालेकर की जगह भानुप्रताप होंगे गुंडरदेही प्रभारी... देखिए

बालोद जिला में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ी सर्जरी करते कई थाना प्रभारीयो तबादला किया है।

बालोद सिटी कोतवाली में मनीष शर्मा को प्रभारी बनाया है तो वहीं दूसरी तरफ अर्जुन्दा थाना प्रभारी कुमार गौरव को रनचिरई, गुंडरदेही प्रभारी रोहित मालेकर को बालोद सायबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। अर्जुन्दा में शिशिर पांडेय को थाना की जिम्मेदारी दी गई है ।