ग्राम पांगरी में धारा 307 का मामला रनचिरई थाना में दर्ज तिहारू यादव पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला हुवा

ग्राम पांगरी में धारा 307 का मामला रनचिरई थाना में दर्ज तिहारू यादव पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला हुवा
ग्राम पांगरी में धारा 307 का मामला रनचिरई थाना में दर्ज तिहारू यादव पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला हुवा

GunderdehiKUNJLAL

दिनांक 22 व 23 सितंबर की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम पांगरी निवासी तिहारू यादव पर प्राणघातक हमला किया व मरा हुआ छोड़कर भाग गया

अधमरा पड़े हुए खून से लथपथ तिहारू राम यादव के साथ घटी घटना  की जानकारी ग्राम पांगरी के कान्हा किराना दुकान के संचालक नेम लाल यादव को इसकी जानकारी हुई जिस पर नेम लाल यादव अपने साथी जलेश्वर पटेल, मोंटू चंद्राकर, मोनू वर्मा के साथ घटनास्थल पर जाकर देखा तो तिहारू यादव खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़ा हुआ था घायल व्यक्ति तिहारू यादव से पूछताछ करने पर पता चला ईश्वरी निषाद हत्या करने के नियत से धारदार कुल्हाड़ी से मारकर चोट पहुंचाया जिससे तिहारू यादव के दाहिने गाल में गहरी गंभीर चोट लगी है

ईश्वरी निषाद के द्वारा तिहारू यादव की हत्या करने के उद्देश्य यह हमला किया गया एवं मरा हुआ समझकर छोड़कर चला गया

ग्राम पांगरी के नेम लाल यादव के द्वारा घायल अवस्था में तिहारू यादव हो गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज करवाया स्थिति गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही से तिहारू यादव को प्राथमिक उपचार पश्चात् रिफर किया गया तिहारू यादव की स्थिति को गंभीर देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा प्राइवेट अस्पताल दुर्ग में इलाज करवाने हेतु भर्ती किया गया जहां स्थिति सामान्य है

थाना रनचिरई में धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर रनचिरई पुलिस विवेचना कर रही है घटना के कारणों का पता नहीं चला है