सरपंच संघ गुंडरदेही की आवश्यक बैठक साहू सदन में 27 को (29 सितम्बर को आंदोलन के संदर्भ में)

GunderdehiKUNJLAL
जिला सरपंच संघ के निर्देशानुसार सरपंच संघ गुंडरदेही की आवश्यक बैठक आहूत किया गया है जिसमे ग्राम पंचायत से जुड़े समस्याओ व जनपद से हो रही परेशानियों के संदर्भ में आवश्यक चर्चा तथा निदान के रूपरेखा पर विचार करने हेतु एवम अन्य आवश्यक विषय अध्यक्ष की अनुमति से शामिल होगा,
जिला सरपंच संघ द्वारा घोषित 29 तारीख के आंदोलन के संदर्भ में भी व्यापक चर्चा होना है
समय - 12:00 दोपहर
दिनांक- 27/09/2021
दिन - सोमवार
स्थान- साहू सदन गुंडरदेही-बाजार चौक
सरपंच संघ के अध्यक्ष डोमन देशमुख ने गुंडरदेही जनपद पंचायत के सरपंचों से अपील की कृपया सभी सरपंच समय को ध्यान में रखते हुवे पहुचेंगे जो सरपंच भाई/बहन वाट्सअप ग्रुप में नही जुड़े है सभी पदाधिकारियों तथा आप सभी से निवेदन सूचना उन तक पहुचाने की कृपा करेंगे
सरपंच संघ
गुंडरदेही