राजू अग्रवाल और प्रमोद जैन की गिरफ्तारी और पार्टी से निष्काषन की मांग को लेकर साहू समाज मे फूटा जमकर गुस्सा.. प्रशासन से कहा कल तक कार्यवाही नही तो अगर उग्र प्रदर्शन...

राजू अग्रवाल और प्रमोद जैन की गिरफ्तारी और पार्टी से निष्काषन की मांग को लेकर साहू समाज मे फूटा जमकर गुस्सा.. प्रशासन से कहा कल तक कार्यवाही नही तो अगर उग्र प्रदर्शन...

साहू समाज ने राजू अग्रवाल और प्रमोद जैन के खिलाफ पार्टी से निष्काषन और गिरफ्तारी को लेकर जमकर प्रर्दशन किया। साहू सदन से राजू और प्रमोद के पुतला बनाकर चप्पलों का हार पहनाकर धमतरी चौक तक समाज ने चेतावनी दी। ऑडियो रिकॉडिंग का मामला अब लगातार अब तूल पड़ रही है ।

समाज ने एक लाइन में चेतावनी देते कहा गुरुवार तक का समय है अगर दोनों व्यक्तियो को पार्टी निष्काषित नही करती और प्रशासन गिरफ्तार नही करती तो समाज उग्र आंदोलन करेगा ।

साहू सदन में वरिष्ठ समाज के पदाधिकारियों ने कहा साहू समाज सर्व समाज का सम्मान सदैव करता है और सबको समाज की समरसता के साथ रहने प्रेरित करता है। लेकिन कोई समाज पर टिप्पणी करने की मंशा रखे तो हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे ।