*14 एकड़ की फसल में लगी आग, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुची, जाने आगे क्या हुआ*

*14 एकड़ की फसल में लगी आग, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुची, जाने आगे क्या हुआ*

वामन साहू

ग्राम पंचायत खेवामनरूद मे किसान राजेंद्र साहू अपने कोठार मे थ्रेसर से धान मिजाई कर रहा था इस दौरान अचानक आग लग गई इस आगजनी से 14 एकड़ फसल जल कर राख हो गया वही मिजाई मे लगे थ्रेसर व टेक्टर इंजन भी आग की चपेट मे आ गया घटना शनिवार की दोपहर की बताई जा रही है

 

इस आगजनी मे खेरूद के किसान राजेंद्र साहू की 8 एकड़ व हेमकुमार साहू की 6 एकड़ की फसल जल कर राख हो गया उक्त घटना की जानकारी सरपंच योगेश साहू ने गुण्डरदेही तहसीलदार अर्जुन्दा व गुण्डरदेही थाना को दी मौके पर पहुंचकर अधिकारियो ने नगर पंचायत गुण्डरदेही से टेंकर मगाया गया वही फायर ब्रिगेड बालोद व दुर्ग को भी बुलाकर आग पर काबू पाया गया मगर फसल पुरी तरह जलकर राख हो गया|